Bhojpuri actress Anara Gupta booked for duping aspiring actors | वनइंडिया हिंदी

2017-12-12 1,658

The former Miss Jammu and Bhojpuri actress Anara Gupta, who was earlier embroiled in an infamous sex scandal, has been booked for duping aspiring actors in multiple cities across Uttar Pradesh. UP Police says that FIRs were lodged against her and four others in Lucknow, Bareilly and Allahabad. Complainants Jawed Khan says that he had paid over Rs 3 lakh in cash to Gupta and the others for giving him a lead role in a movie. Watch this video for more details.

सेक्स सीडी कांड की आरोपी पूर्व मिस जम्मू अनारा गुप्ता की कंपनी एंपरर मीडिया एंड इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड एक्टर बनाने के नाम पर जोरो से ठगी कर रही है। विभूतिखंड थाना में फैजाबाद के अखंड सिंह ने पूर्व मिस जम्मू सहित कंपनी के सीईओ शत्रुघन सिंह, सीएमडी नरेश कुमार व सेल्स ऑफीसर प्रदीप कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है जबकि ठगी के शिकार दस से ज्यादा लोग पुलिस के संपर्क में हैं।आपको बता दें की अनारा गुप्ता अलग अलग सहरो में जाकर लोगो से अपने प्रोडक्शन हाउस के लिए मदद मांगती थी, इतना ही नहीं वो पैसो के बदले हीरो बनाने का वादा भी करती थी | पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |